Views: 27
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में आदरणीय प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में “3 दिवसीय फाइन आर्ट्स कार्यशाला” का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं का कौशल विकसित करने तथा इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के लिए किया गया।
कार्यशाला का संचालन, आयोजन समिति डॉ चारु मिड्ढा, डॉ अंकिता, डॉ उर्मिला पुष्कर एवं डॉ सीता डागर द्वारा किया गया। फाइन आर्ट विशेषज्ञ की भूमिका अदा करते हुए श्री मोहित भाटी ने फाइन आर्ट की विभिन्न विधाओं जैसे की पेंटिंग, पोस्टर, मेंहदी, कार्टूनिंग, कोलाज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, क्ले मॉडलिंग और रंगोली की बारीकियों, सृजनात्मकता एवं प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के बारे में विदित कराते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा। कार्यशाला के उपरांत प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों के आधार पर दुष्यंत, आयुष, पलक, श्वेता, सुषमा, रोशनी और पूजा को श्रेष्ठ प्रतिभागियों के रूप में चयनित किया गया। महाविद्यालय के सौजन्य से विद्यार्थियों को कार्यशाला के दौरान अभ्यास के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायी गई।
सभी श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया। डॉ प्रीति कपूर, डॉ लीना वशिष्ठ, डॉ राजविंदर कौर, डॉ पूजा गौड़, श्रीमती ज्योति यादव, श्री नीरज, श्री अवनीश एवं छात्र वालंटियर निशा ने कार्यशाला के आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। संयोजक डॉ चारु मिड्ढा ने सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों एवं आयोजन समिति का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।