Faridabad NCR
गुड़गांव रेलवे स्टेशन से 300 प्रवासी लोगों को पश्चिमी बंगाल के लिए किया रवाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों को हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को करीब 300 श्रमिकों को बसों के माध्यम से गुरूग्राम रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां से सभी प्रवासियों को बैठाकर न्यू कूच बिहार, पश्चिमी बंगाल के लिए ट्रेन रवाना हुई।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला फरीदाबाद में रहने वाले प्रवासी लोगों ने प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए ई-दिशा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया। इसके बाद इन श्रमिकों को उनके गृह राज्यों को भेजने की व्यवस्था की गई तथा इसके लिए एसडीएम स्तर पर टीमें बनाई गई। बाद में सभी श्रमिकों को फोन से सूचना देकर उन्हें शैल्टर होम में इक्ट्ठा किया गया। जहां से उन्हें बसों व ट्रेनों के माध्यम से उनके गृह राज्यों को भेजा जा रहा है। आज पश्चिमी बंगाल के लिए 300 श्रमिक यात्रियों को मेडिकल करवाने के उपरांत गुड़गांव रेलवे स्टेशन के लिये रवाना किया गया।