Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद को क्लीन व ग्रीन बनाने के लिए 32 बिंदुओं का संकल्प पत्र

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 फरवरी। आगामी 2 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कुल 32 बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनमें शहर को आधुनिक सुविधाओं देने की बात कही गई है। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद ने यहां सेक्टर-12 रोड स्थित कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह-प्रभारी सुमित गौड के कार्यालय कांग्रेस भवन पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र पार्टी की मैनिफेस्टो कमेटी के तहत तैयार किया गया है और आज इसे फरीदाबाद की जनता के सामने रखा गया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार श्रीमती लता रिंकू चंदीला, कांग्रेस के सह-जिला प्रभारी रोहतास बेदी, ांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह-प्रभारी सुमित गौड, तिगांव के कांग्रेस प्रत्याशी रहे रोहित नागर, बलजीत कौशिक, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, मुकेश शर्मा, एडवोकेट संजीव चौधरी, कोऑडीनेटर अनीश पाल, वेदपाल दायमा, विनोद कौशिक, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मयंक चौधरी, डॉ. सौरभ शर्मा, अनिल कुमार नेताजी, कृष्ण अत्री, वैभव शर्मा, सहित सैकड़ो वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
विधायक आफताब अहमद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री फरीदाबाद की गलियों में प्रचार कर रहे हैं, जिससे साफ होता है कि भाजपा नगर निगम चुनाव को लेकर डरी हुई है। उन्होंने कहा, जिस चुनाव को हर 5 साल में करवाया जाना चाहिए था, उसे 8 साल बाद करवाया जा रहा है। इसीलिए आज फऱीदाबाद को एक विकसित नगर निगम नहीं, बल्कि नरकीय नगर निगम कहा जाता है जो भष्टाचार का अड्डा बन चुका है इसलिए कांग्रेस को निगम की सत्ता में लाना जरूरी है।
कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के बड़े नेता जल्द ही फरीदाबाद आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान स्वय फरीदाबाद में प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित पार्टी के बडे नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पार्टी विरोधी गतिविधियों पर आफताब अहमद ने कहा कि यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी लाइन से हटकर कार्य करता है, तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
घोषणा पत्र में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, प्रवासियों, आदि की बेहतरी का संकल्प लेते हुए कुल 32 वादे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग हमारा मेयर बनाएं, हमारे पार्षदों को जिताएं, इसके बाद हम नगर निगमों को ऐसा कर देंगे जैसे 2014 से पहले चमकती थीं। उन्होंने कहा कि पक्की गलियों का निर्माण, बेहतर स्ट्रीट लाइट लगाना, मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण, रैन बसेरों का निर्माण और शहरों के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही कॉलोनियों में बारात घर और कम्युनिटी सेंटर बनाने की बात कही गई है। वहीं महिला शौचालयों की संख्या बढाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए शिशुगृह की स्थापना और महिलाओं के लिए पार्कों में ओपन जिम की सुविधा देने का वादा किया है। कांग्रेस ने शहरों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। ठोस कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाएगी। शहर को गंदगी मुक्त बनाना उनके पत्र में शामिल है। वहीं नालों की सफाई समय पर होगी और सभी नालियां पक्की करवाई जाएंगी। वहीं, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा और उनके रखरखाव की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस ग्रेस ने आम आदमी के लिए बुनियादी सुविधाएं देने का वादा किया है। वहीं कॉलोनियों में पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए मिनी स्टेडियमों का विकास करवाया जाएगा, ताकि वे खेल सकें। वहीं कांग्रेस ने ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी का निर्माण करने का वादा किया है। स्वास्थ्य सेवा को अच्छा बनाना व जिले में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बेल्ट और पार्कों का सौंदर्यीकरण, प्रदूषण मुक्त शहर और नए पार्कों का निर्माण करने की बात कही है।
वहीं चुनावी घोषणा में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाने का संकल्प लिया है। वादों के मुताबिक, कांग्रेस चुनाव जीतने पर विंडो सिस्टम में सुधार करेगी, प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करेगी, हाउस टैक्स का सरलीकरण। वहीं झुग्गी-झोंपडियों के लिए सुविधा का वादा। कांग्रेस ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की नीति बनाने की बात कही है। घोषणा पत्र में झुग्गी बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं देने, झुग्गी वासियों के पुनर्वास की पारदर्शी नीति बनाने और स्ट्रीट वेंडिंग जोन की स्थापना करने को कहा है। साथ ही धोबी घाटों की व्यवस्था करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा, आवारा पशुओं से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी इंतजाम करेंगे। झुगगी स्लम बस्तियों में पक्की सडकें, आंगनवाडी केन्द्र, राशन डिपो, मीटा पानी व स्वच्छ पानी व बिजली की व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com