Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :18 जनवरी से 17 फरवरी तक पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत आज पुलिस द्वारा ट्रैफिक थाना से बीके चौक तक यातायात नियम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इसमें सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-2, श्री रमेश गुलिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे
इसके साथ ही थाना प्रभारी राजीव, TI सेंट्रल व NIT तथा रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
श्री रमेश गुलिया ने लोगों को तय गति सीमा से अधिक स्पीड में गाड़ी न चलाने का आग्रह किया
उन्होंने कहा कि जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग अक्सर जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यदि आप सावधानीपूर्वक यातायात नियमों का पालन करके गाड़ी चलाएंगे तो अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।