Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव जी के आदेशनुसार एवं श्री जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार आज 32वाँ सड़क सुरक्षा माह आज टाउन पार्क सेक्टर-12 में ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने मिलकर मनाया गया यहाँ ट्रैफ़िक इन्स्पेक्टर दलबीर सिंह ने पार्क में घूमने आए बच्चों व उनके माता पिता को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक किया एवं ट्रैफ़िक ताऊ ने भी सभी लोगों व बच्चों को शपथ दिलाई के वो हमेशा सड़क नियमो का पालन करेंगे नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया उनको बताया गया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत जुर्माना 10 गुना हो चुका है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करें वरना आपका चालान अब सीसी टीवी के माध्यम से घर पर भी आ सकता है इसलिए सड़क पर सावधानी से चलें साथ ही बच्चों को कोहरे से बचाव के लिए रिफ़लेक्टर टेप भी बाँटी गई सभी को बताया गया कि आप अपनी साइकिल के पीछे यह रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं जिससे कि आपकी सुरक्षा रात में सड़क पर रहे
इस जागरूकता अभियान ट्रैफ़िक इन्स्पेक्टर सेंट्रल दलबीर सिंह जी एवं सेंट्रल थाने से एडिशनल एसएचओ धर्मचंद उनकी टीम साथ में व दुर्गा शक्ति टीम, ट्रैफ़िक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, रोड सेफ़्टी सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, राजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह व अन्य लोग मोजूद रहें