Connect with us

Faridabad NCR

कोविड-19 मरीजों के लिए 34 कोविड केयर सेंटर स्थापित : डॉ. गरिमा मित्तल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अलग-अलग स्थानों पर 34 कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। यहां पर कोविड-19 के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ ही सभी प्राईवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत क्षमता के बैड भी कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बीके अस्पताल में 200 बैड, एचडीएस बल्लभगढ़ में 50 बैड, मैडिचैक आर्थो अस्पताल में 52 बैड, शांति देवी मैमोरियल अस्पताल में 108 बैड, सुप्रीम अस्पताल में 50 बैड, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-19 में 100 बैड, अल-फलाह अस्पताल में 378 बैड, मनवीता अस्पताल में 60 बैड, सूर्या आर्थों एंड ट्रामा सेंटर में 19, सेंटर फॉर साइट 05, पवन अस्पताल यूनिट-2 में 45, केदार अस्पताल में 30, पवन अस्पताल यूनिट-1 में 48, हांडा मेडिकल सेंटर में 26, संतोष मल्लीस्पेशलिटी अस्पताल में 45, आरके अस्पताल में 45, एसकेजी अस्पताल में 20, अर्श अस्पताल में 25, डॉक्टर टूडे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 23, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैडिकल साईंसेज में 45, गोयल अस्पताल में 50, नोबल अस्पताल में 30 और ईएसआई सेक्टर-8 में 50 बैड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही ईएसआईसी मेडिकल कालेज एनआईटी को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए 34 कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। इनमें फरीदाबाद शहर में महावीर कम्युनिटी सेंटर एनआईटी-2, राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, खान दौलतराम धर्मशाला, पटेल भवन, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेवला महाराजपुर, आईडिया पब्लिक स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का हॉस्टल, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-21सी, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-45, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, अरावली इंटरनेशनल स्कूल, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-46, आईसर पब्लिक स्कूल सेक्टर-46 शामिल हैं।
इसके साथ ही बल्लभगढ़ ग्रामीण में राजकीय स्कूल चंदावली, ग्राम सचिवालय मच्छगर शामिल हैं। बल्लभगढ़ शहरी में जेसी बोस यूनिवर्सिटी और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-3 को कोविड केयर सेंटर घोषित किया गया है। फरीदाबाद ग्रामीण में अल-फलाह स्कूल ऑफ़ मेडिकल साईंस एंड अस्पताल, बीएस अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट हॉस्टल, लिंगयाज यूनिवर्सिटी हास्टल शामिल हैं।फरीदाबाद शहरी में सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज सेक्टर-89, किसान भवन सेक्टर-16, राजस्थान सेवा सदन सेक्टर-12, एनआईटी अर्बन में रविदास चौपाल सारन गांवभोजपुरी अवधी धर्मशालाधर्म मंदिर जवाहर कॉलोनीमार्डन बीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजय कॉलोनीएपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजय कॉलोनी शामिल हैं। तिगांव ग्रामीण में सीएचसी कौरालीपीएचसी तिगांव शामिल हैं। तिगांव अर्बन में कम्युनिटी सेंटर नजदीकी हुडा मार्केट सेक्टर-30 फरीदाबादकम्युनिटी सेंटर अनंगपुर डेयरी नजदीक बाईपास रोड फरीदाबादकम्युनिटी सेंटर अंबेडकर भवन सूर्या नंगर फेज-फरीदाबाद और कम्युनिटी सेंटर नजदीक होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-29 फरीदाबाद शामिल हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com