Faridabad NCR
38 वां सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला बड़ी चौपाल पर देशी और विदेशी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमाया रंग
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0062.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। सूरजकुंड में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में बडी चौपाल और छोटी चौपाल पर देशी और विदेशी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर रविवार को भी जारी रहा। इन चौपालों पर कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के चलते देर शाम तक दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। कलाकारों ने अपने-अपने देश और राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया।
रविवार को मेले की मुख्य चौपाल पर जिम्बाब्वे देश के कलाकारों ने विक्टरी डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा यूगांडा देश के कलाकारो ने किटागुरूरू डांस से दर्शकों को खूब लुभाया। इनके अलावा मालावी से आए कलाकारों ने नगोमा, बेलारूस कलाकारों ने जिवीकल, म्यांमार ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने भी अपने राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। इसमें ओडिसा के कलाकारों ने शिगरी नृत्य व सिक्किम के कलाकारों ने मास्क डांस सहित अन्य राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर चौपाल में रंग जमाए रखा। इसके अलावा छोटी चौपाल पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर दिनभर चलता रहा।