Faridabad NCR
मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें की विनोद वासी IP कालोनी ने थाना सेक्टर 31 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह 14 जून की शाम को सेक्टर 85 स्थित अपने ऑफिस से घर जा रहा था। बंगाल शुटींग के पास पहुंचने पर एक स्विफ्ट गाडी ने पिछे से उसकी गाडी में टक्कर मार दी, जिसके बाद उसके व स्विफ्ट गाडी में बैठे 4 लोगो के बीच कहासुनी हो गई। फिर स्विफ्ट गाडी में सवार चारो लोगों ने उस पर लोहे की रोड व डंडो से हमला कर दिया है। जिसमें वह घायल हो गया तथा जाते हुए उन्होंने उसकी सोने की चेन व गाडी की चाबी भी छीन ली। जिस संबंध में थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने 4 आरोपी सचिन अधाना, सचिन, यतिस व भूपेन्द्र वासी भारत कालोनी खेडीपुल फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की 14 जून की शाम को आरोपियों की गाडी की टक्कर, शिकायतकर्ता की गाडी से हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसमें यतिस ने लोहे की रोड, भूपेंद्र व सचिन ने डंडे से व सचिन अधाना ने आरोपी पर लात घुसों से हमला कर दिया था।