Connect with us

Faridabad NCR

इंडोगमा फ़िल्म महोत्सव का 4 चौथा दिन, जगत जून निर्देशित “वंस अपॉन ए टाइम इन लाहौर” के साथ हुआ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसम्बर। इंडोगमा फ़िल्म महोत्सव का 4 चौथा दिन है। आज महोत्सव की शुरुआत नशीब सिंह निर्मित व जगत जून निर्देशित “वंस अपॉन ए टाइम इन लाहौर” के साथ हुआ। 1947 के दंगों दो हिन्दू मुस्लिम दोस्तों का दर्द बहुत ही भावुकता से दर्शाया है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर जगत जून भी इस दौरान उपस्थित रहे और उन्होंने फिल्म से जुडे पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा इंग्लिस मूवी “the relapse” (नरेन नायक), “नेस्ट” (उन्नत काले निर्देशित), “थेंक्स मॉम” (मानिक तलवार) फिल्में दिखाई गई।
चंदन मेहता जी की अगुआई में डायरेक्टर माइक बेरी जी का स्वागत फूल माला के साथ एस.के सचदेवा ने किया। बेरी जी ने अपने अनुभव दर्शको के साथ साँझा किये। मुकेश गम्भीर जी ने प्रेरणादायक वचनों से सभी को प्रेरित किया, और माँ भवानी जी का सम्मान किया। माँ भवानी किन्नर अखाड़े की प्रमुख है। उन्होंने बताया कि एक किन्नर को इस समाज मे तिरस्कार सहना पड़ता है और इसी विषय पर उपस्थित महानुभावों के साथ सकारात्मक बहस भी की। पेंटिंग कलाकार निशा गुप्ता जी ने एक बहुत खूबसूरत पेंटिंग माँ भवानी को उपहार स्वरूप दी और अपने आर्टिस्ट बनने की कहानी भी सुनाई। चंदन मेहता ने मनीष ट्रॉफ़ी मेकर सहित अपने सहयोगियों राजेश रॉय, गजराज नागर, ओम आनंद, चिराग गोयल, मोनिका गुप्ता, निशा गुप्ता, रूम जी का तहेदिल से आभार प्रकट किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com