Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गश्त के दौरान पुलिस टीम संजय कॉलोनी को लावारिस हालत में मिले 5 वर्षीय बच्चे को टीम ने मेहनत कर उसके परिवार को खोज उसके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
आपको बता दें कि पुलिस टीम संजय कॉलोनी कल रात्रि दिनांक 2 जनवरी 2021 को इलाके में गश्त कर रही थी जो दौराने अगस्त एक बच्चा रोते हुए मिला।
पुलिस टीम ने बच्चे को गोदी में उठा कर उससे उसका नाम पूछा तो उसने रोते हुए अपना नाम बंटी बताया।
बच्चे को टॉफी बिस्किट देकर पहले चुप कराया और फिर उसकी काउंसलिंग कर उसके परिवार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे अपने घर के बारे में नहीं पता है वह खेल रहा था तो खेलते खेलते दूर आ गया और घर भूल गया।
पुलिस टीम ने जीवन नगर एरिया में अनाउंसमेंट के जरिए बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है।
पुलिस टीम ने बच्चे के माता-पिता को हिदायत दी गई कि बच्चों का ध्यान रखें अकेला दुकानों पर ना भेजें, खेलते समय ध्यान रहे कि बच्चा गली में कहीं निकल ना जाए।