Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस के 50 उप निरीक्षक पदोन्नत होकर बने निरीक्षक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के कार्यालय द्वारा काफी संख्या में उप निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मचारियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर फरीदाबाद पुलिस के 50 पुलिस कर्मचारियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पदोन्नत निरीक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस के 50 उप निरीक्षक की निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई है, जिस से पुलिस के कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और मामलों के निष्पादन में सहयोग मिलेगा।
पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से यह पद प्राप्त किया है, पदोन्नति के साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है, इसलिए वे और अधिक मेहनत, ईमानदारी व सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।