Faridabad NCR
500 सिपाहियों ने हवलदार बनने के लिए दी (B 1) परीक्षा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह की देखरेख में पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में B1 परीक्षा का आयोजन मानव रचना यूनिवर्सिटी में किया गया।
जिले में तैनात 500 कॉन्स्टेबल ने हवलदार पदोन्नत होने के लिए यह परीक्षा दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है जोकि सीधा पंचकूला से कनेक्ट होती है।
परीक्षा में वही पुलिसकर्मी हिस्सा ले सकते हैं जिनकी सर्विस 5 साल हो चुकी है।
यह परीक्षा 150 अंकों की होती है जिसमें सामान्य ज्ञान, आईपीसी, सीआरपीसी, लोकल एंड स्पेशल ला, पीपीआर, सहित पुलिस महकमे से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिस में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है।
जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होते हैं उनको हरियाणा पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान में कोर्स के लिए भेजा जाता है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा दे रहे सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।
पुलिस प्रवक्ता