Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज फ़रीदाबाद में मनाया गया 52 वॉं “Earth Day”
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। प्राचार्य डॉ. एम. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में जूलोजी (Zoology) तथा बायोटैक (Biotech) विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 52वॉं “पथ्वी दिवस” बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में जूलोजी विभागाध्यक्ष श्रीमती अरूण लेखा तथा बायोटैक विभागाध्यक्ष श्रीमती शालिनी मल्होत्रा ने अपनए व्याख्यान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त अन्य प्रोफ़ेसर डॉ. राजपाल (इतिहास विभाग), डॉ रूचिरा खुल्लर (अंग्रेजी विभाग) तथा डॉ. राजेन्द्र कुमार (भूगोल विभाग) डॉ. विवेक आनन्द, श्री सुरेश कुमार, श्रीमती अनुराधा व श्रीमती मर्यादा गर्ग आदि ने भी विद्यार्थियों को प्रक`ति की सुरक्षा व उसके महत्व के विषय में समझाया। इस आयोजन की थीम “इन्वेस्ट इन मदर अर्थ” रखी गई थी जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने “पेपर रीडिंग” और “पोस्टर मेकिंग” प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।