Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की देखरेख में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लभगढ़ जयबीर राठी, एसीपी हेडक्वार्टर संदीप मोर, एसीपी मुजेसर दलबीर सिंह, एसीपी एनआईटी रमेश कुमार सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में जसाना गांव के तेजपाल नगर व बिल्लू प्रधान तथा तिगांव निवासी खेमबीर नंबरदार की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 231 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 231 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार हैः-
गांजा-537.221 किलोग्राम
सुल्फा-1.340 किलोग्राम
स्मैक -110.223 ग्राम
हीरोइन-403.09 ग्राम
चरस-1.290 किलोग्राम
भुक्की- 499 ग्राम
अफीम- 433 ग्राम
पॉपी स्ट्रॉ- 400 ग्राम
इंजेक्शन-3317
गोलियां-4560
कैप्सूल-280
Codience & Tripolidine- 1438 बोतल
कॉम्बिपैक ऑफ माइफप्रिस्टोन- 43 किट
Mi50Pristol Tablets, Misopril Kit
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत आग लगा कर नष्ट किया गया है।
श्री विकास अरोड़ा ने कहा कि नशा इंसान को धीरे धीरे अपराधी बना देता है। नशीले पदार्थ मनुष्य के शरीर के साथ-साथ उसको मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देते हैं इसीलिए नागरिक नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत संगत में पड़कर या शौकिया तौर पर नशे का सेवन शुरू करते हैं परंतु बाद में उन्हें इसकी लत लग जाती है जिसके पश्चात इसकी आदत छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए पहले दिन से ही इससे दूर रहना चाहिए ताकि आपके आने वाले भविष्य को नशे से दूर रख कर उज्जवल बनाया जा सके। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशा बर्बादी का घर है और ऐसी गलियों से गुजरना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए ऐसी गलियों से बचें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर जीवन रूपी हाईवे पर अपनी गाड़ी दौड़ाएं।