Connect with us

Faridabad NCR

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी जगराम सिंह का किया शोक व्यक्त:

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। प्रदेश के परिवहन,खनन,चुनाव एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज गांव मछगर में 104 साल की उम्र के स्वतंत्रता सेनानी हवलदार चौधरी जगराम धनखड़ के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी और सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री जगराम सिंह धनखड़ का निधन 24 जनवरी को हो गया था और गत 25 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मछगर में सैनिक सम्मान के साथ किया गया था।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय श्री जगराम सिंह धनखड़ के पुत्र श्री दलबीर सिंह धनखड़ को सांत्वना दी और कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्होंने 104 वर्ष तक अपने माता पिता की सेवा की है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की टीम में साथ रहकर देश की सेवा की है और देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाई थी। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हवलदार स्वर्गीय श्री जगराम सिंह धनखड़ का उनसे विशेष प्यार रहा था और उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता था।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com