Faridabad NCR
साउथ अफ्रीका के सांसद डेलीगेट ने किया स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का दौरा : डीसी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी विक्रम सिंह

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 फरवरी। डीसी कम सीईओ स्मार्ट सिटी विक्रम सिंह ने बताया कि साउथ अफ्रीका के सांसद डेलीगेट ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सांसद डेलीगेट को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन तथा बड़खल झील के सौदर्य करण अवलोकन करवाया गया है।
डीसी कम सीईओ स्मार्ट सिटी विक्रम सिंह साउथ अफ्रीका के सांसद डेलीगेट को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी।
आपकों बता दें साउथ अफ्रीका के सांसद डेलीगेट में कमेटी की चेयरपर्सन अलफिना लोवाना, प्रांतीय विधान मंडल के सदस्य रफ़ॉलो मोगाले, ग्रेगोरे स्किनीमन, मर्विन किरोता, एवर्ट डु प्लेसिस, बोनगिनकोसी लमिनी, सीनियर कोऑर्डिनेटर जैकलीन मोटेके, कमेटी रिसर्चर असनेले वेबनी, ग्रुप कमेटी कोऑर्डिनेटर ज़ुजीवे मबालो शामिल रहे।
सीईओ स्मार्ट सिटी विक्रम सिंह ने सांसद डेलीगेट को फरीदाबाद को बेहतर स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जा रहा है। इसमें स्मार्ट पार्क, स्मार्ट रोड, हाई स्पीड सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक लाइट्स, स्मार्ट लाइट्स, लाल बत्ती उल्लंघन निगरानी, अनुकूली यातायात नियंत्रण प्रणाली, चेहरा पहचान प्रणाली, जलजमाव की निगरानी, स्ट्रीट लाइट निगरानी, सड़क पर कोई जानवर नहीं आए सहित तमाम पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।
वहीं सांसद रेलीगेट को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बनाए गए फुटपाथ, पाइपलाइन, हाई स्पीड सीसी स्पीड सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था, स्मार्ट रोड, व्हीकल कंट्रोल, लोगों की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई। इसके अलावा शहर में पर्यटकों के ठहरने के लिए होटल व्यवस्था, आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर टोल फ्री नंबर 1800-103-2174 सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी जानकारी दी गई। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए शहर में आरएमसी रोड, बेहतर सीवरेज व्यवस्था, वाटर सप्लाई पाइप लाइन, अंडर ग्राउंड बिजली की तारे सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रणाली जन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
डीसी कम सीईओ स्मार्ट सिटी विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई स्ट्रीट लाइटिंग, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, पार्किंग एरिया, बरसाती पानी निकासी और पार्किंग क्षेत्र के टॉयलेट तथा सिक्योरिटी रूम सहित अन्य सुविधाओं बारे भी जानकारी दी गई। इसके पश्चात सांसद डेलिगेट्स को बड़खल चौक से अनखीर रोड और निर्माणाधीन बड़खल झील का भी दौरा कराया गया।
वहीं एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया ने साउथ अफ्रीका के सांसद डेलीगेट को फरीदाबाद स्मार्ट सीटी की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण भी करवाया।