Faridabad NCR
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में मीडिया के विद्यार्थियों के लिए रोजगार एवं प्रेरक सत्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 मार्च। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय,वाईएमसीए,फरीदाबा
युवा दिमाग को प्रेरित करने के लिए, रोजगार एवं प्रेरक विशेषज्ञ संजीव वशिष्ठ द्वारा सत्र का संचालन किया गया। श्री वशिष्ठ ने अपने संबोधन में मुख्य वक्ता संजीव वशिष्ठ ने एक कौशल यानी स्किलसेट हासिल करने के लिए प्रेरित किया जो वर्तमान समय में रोजगार के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं होना चाहिए। विद्यार्थियों को उनके कौशल विकास जैसे सॉफ्ट स्किल, संचार कौशल, व्यक्तित्व आदि को पोषित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को केवल सपने देखने के बजाय लीक से हटकर सोचना चाहिए। बड़े लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। नकारात्मक विचार नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सकारात्मक विचार सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। नकारात्मक ऊर्जा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय एवं सकारात्मक ऊर्जा जीवन को उज्जवल बनाने में सहायक होती है।