Faridabad NCR
एन.एस.एस, यूथ रेड क्रॉस एवं एन.सी.सी के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद सेक्टर 16A के प्राचार्य डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह रक्तदान शिविर महाविद्यालय की एन. एस. एस, यूथ रेड क्रॉस एवं एन.सी.सी की इकाइयों द्वारा आयोजित किया गया, जोकि जिला रेड क्रॉस सोसायटी, भारत विकास परिषद केशव शाखा एवं संत भगत सिंह जी महाराज चेरिटेबल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन एम.सी.एफ़ की मेयर सुमन बाला जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। एन.एस.एस एवं यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ अंकित कौशिक, एन.एस.एस (ईवनिंग) प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा एवं एन.सी.सी. (आर्मी) प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह शिविर एन.एस.एस, यूथ रेड क्रॉस एवं एन.सी.सी के एक दिवसीय शिविर के रूप में लगाया जा रहा है, इस तरह के शिविर महाविद्यालय निश्चित समय अंतराल पर करवाता रहता है ताकि युवाओं में रक्तदान करने की प्रेरणा जागृत होती रहे, जैसा कि हम महामारी काल के दौरान देख चुके है कि देश में रक्तदाताओं की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा खासकर थैलासीमिया से ग्रस्त मरीजों को इस इस शिविर में 17 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ जिसमे स्वयंसेवकों ने रक्त दान के साथ साथ शिविर को सफल बनाने के लिए प्रबंधन की भूमिका भी बहुत अच्छे से निभाई। इस शिविर में एन.सी.सी. के कैडेट्स ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। युवाओं को प्रेरित करने के लिए जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्री बिजेंद्र सोरोत जी भी मौजूद रहे और रक्तदाताओं को भविष्य में भी रक्त दान करने के लिए प्रेरित करते रहे। शिविर को सफल बनाने में डॉ राजेश कुमार, डॉ. उपासना शर्मा, डॉ प्रतिभा चौहान, श्री शशि कुमार, महाविद्यालय काउंसिल के सदस्य, श्रीमती ममता, डॉ सीता डागर, डॉ संध्या मंगला, डॉ निशा, एन.सी.सी (आर्मी) एवं (नेवी) प्रभारी श्रीमती कल्पना, डॉ अमृता श्री और डॉ अमित अरोड़ा की भूमिका अहम् रहीं। इस शिविर में स्वयसेवक राहुल वर्मा, बॉबी, मनीष, विकास, अजय राज, आरती, एवं गौरी इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।