Faridabad NCR
73वां दशहरा अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज धूमधाम से मनाएगा : धर्म बरेजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 73वें दशहरा की तैयारियों को लेकर श्री महावीर दल दशहरा कमेटी (रजि.) अखिल भारतीय लय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद में किया गया जिसमें सरपरस्त ओमप्रकाश नारंग,चेयरमेन लोकनाथ मिगलानी, प्रधान धर्म बरेजा,महासचिव राज मिगलानी,उपप्रधान पप्पू नागपाल,तिलकराज मिगलानी,घनश्याम वधवा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ढीगड़ा,संगठन मंत्री उीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,दीपक राज,संजय धीगड़ा,मेला प्रभारी अमित मिगलानी,मेला मंत्री टिंकू मिगलानी,सचिव मोहित नारंग,सह-मेला मंत्री राजू बतरा,कमल नारंग,धीरज शर्मा,सहसचिव मोहित,देवेन्द्र थरेजा,सहयोगी अनिल कुमार(अन्नू),उमेश गोयल,यश बब्बर,तिलक अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 3अक्टूबर को डन्डोत परिक्रमा,5अक्टूबर को दशहरा तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप ऐसा मनाया जाएगा जो लोगों के मन में बस जाएगा। बैठक में प्रधान धर्म बरेजा ने बताया कि इस खास और भव्य कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और रावण देखने आने वाले परिवारों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पार्किग की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड,विधायक नरेन्द्र गुप्ता,महापौर सुमन बाला तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सीमा त्रिखा और निर्वतमान महापौर सुमन बाला रहेगें। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,एडवोकेट अश्वनी त्रिखा,हंसराज आहूजा,धर्मपाल ग्रोवर,दर्शी दीवान,चन्दर शेखर तनेजा,अश्वनी सेठी,विजय जिन्दल,अमित गुप्ता,राज भाटिया,राकेश टूटेजा व गुरूमुख सिंह भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के चेयरमैन वासदेव सलूजा करेगें। राज मिगलानी और यश बब्बर ने बताया कि पिछले 73 वर्ष से यह दशरा धूमधाम से मनाया जा रहा है सिर्फ कोरोना काल को छोडक़र। यह चौथी पीढ़ी है जो इसे भव्य रूप में मनाने में जुटी है। कमेटी की पूरी टीम रावण दहन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात लगी हुई है। उन्होने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम यादगार बनाने मेंं ओमप्रकाश डावर,मोहन मिगलानी,बसंत विरमानी,संदीप गुप्ता,दिनेश सदाना,वाई.आर.खेरा,जयप्रकाश गुप्ता,इन्द्र दुरेजा,संदीप गोयल,जितिन गुप्ता,संजय वधवा,सुनील गोयल,सचिन शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अरोड़ा व राजीव गिरधर का विशेष सहयोग मिल रहा है। इसके उपरांत सभी ने दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में तैयारियों का जायजा लिया और वहां दिखी छोटी से छोटी कमी को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।