Connect with us

Faridabad NCR

75 दिवसीय मेगा इवेंट – 38वें दिन नाटक ‘वैष्णव की फिसलन’ का हुआ मंचन 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इवेंट के 38वें दिन शनिवार रात को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक वैष्णव की फिसलन का मंचन किया गया। 15 अगस्त तक चलने वाले इस मेगा इवेंट का आधा पड़ाव शनिवार को पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में जानमाने बॉलीवुड कलाकारों के नाटक इस इवेंट के दौरान शहरवासियों को देखने को मिलेंगे।
संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन, फरीदाबद इंडस्ट्रीज असोसिएशन व जुनेजा फाउंडेशन मिलकर नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। 2 जून से शुरू हुआ यह मेगा इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत हर शनिवार व रविवार को बड़े इवेंट आयोजित किए जाते हैं। वहीं, पूरे सप्ताह शहर के अलग – अलग हिस्से में नुक्कड़ नाटक व म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। नुक्कड़ नाटक में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण व जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने से संबंधित संदेश दिया जा रहा है। इस इवेंट के तहत शनिवार रात को नाटक वैष्णव की फिसलन का मंचन किया गया। थर्ड बेल फाउंडेशन की तरफ से प्रस्तुत किए गए इस नाटक का निर्देशन आदित्य कृष्ण मोहन ने किया। नाटक में दिखाया गया कि किस तरह लोग अपने स्वार्थ के लिए धर्म को पाखंड बना देते हैं। नाटक में इस मुद्दे को बड़े ही हास्य ढंग से प्रस्तुत किया। नाटक में एक अमीर सेठ धर्मदास को दिखाया गया, जो पैसा कमाने के लिए धर्म का मजाक बना देता है। नाटक में नरेश ठाकुर, प्रिया झा, अजय सिंह, रुपेश भाटिया, रोहित कुमार, यशिया नागपाल, इसमीत कौर, गीतिका, वरुण पासी ने अभिनय किया। वहीं, अरिवंद ने लाइट व राहुल मोर ने म्यूजिक की जिम्मेवारी संभाली। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस इवेंट के तहत अब अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों व 12 हजार से अधिक छात्रों को अपने साथ जोड़ चुके हैं। वहीं, 45 हजार प्लास्टिक की बोतल इक्कठा कर चुके हैं। इवेंट के तहत 75 हजार बोतलों से आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो बनाया जाएगा। अभिषेक ने बताया कि आने वाले सप्ताहों में बड़े कलाकारों के नाटक फेस्टिवल में मंचित किए जाएंगे। मौके पर सर्वोदय फाउंडेशन की अध्यक्ष अंशु गुप्ता के अलावा रेटरी क्लब हेरीटेज के सदस्य मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com