Connect with us

Faridabad NCR

75 दिवसीय मेगा इवेंट – 17वें दिन भगत सिंह पर आधारित नाटक का हुआ मंचन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित हो रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शनिवार शाम को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक ‘भगत सिंह – एक सोच’ का मंचन किया गया। आयोजन के दौरान जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा मुख्य अतिथि के रुप में माैजूद रहे। इसके साथ विजय खुराना, ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान प्रमोद मिनोचा विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर अंशु गुप्ता ने की।
नाटक ‘भगत सिंह – एक सोच’ सोच का निर्देशन आदित्य कृष्ण मोहन ने किया। नाटक में बताया गया कि किस तरह आज की पीढ़ी हमारे शहीदों, उनके बलिदान व उनके विचारों को भूल गई है। जिस आजाद देश का सपना देखते हुए भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव हंसती – हंसते फांसी पर झूल गए थे, हम उस भारत का निर्माण करने में अमसर्थ रहे हैं। नाटक में युवाओं की सोच, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर कटाक्ष किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से बताया कि भगत सिंह व अन्य शहीद अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच हमारे बीच में है और उनकी सोच को अपनाकर हम नए भारत का निर्माण कर सकते हैं। नाटक में नरेश ठाकुर, संजय बायला, वरुण पासी, अभिषेक राजपूत, अरुण राठौर, अजय, रोहित, प्रिया, पृथ्वी आदि ने अलग – अलग किरदार निभाए। वहीं, संगीत तैयब आलम व लाइटिंग रमेश सपरा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें जुनेजा फाउंडेशन व फरीदाबाद इंडस्ट्री असोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट के तहत हम हर शनिवार व रविवार को सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक व म्यूजिक नाइट जैसा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। वहीं, सप्ताह के बाकी दिनों में हम शहर में जगह – जगह नुक्कड़ नाटक व म्यूजिक बेंड की प्रस्तुति देते हैं। पिछले सप्ताह हमारी टीम ने सेक्टर 8, सेक्टर 3, सिटी पार्क बल्लभगढ़, सब्जी मंडी बल्लभगढ़, अजरौंदा मार्केट व अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में पर्यावरण संरक्षण व जल सरंक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। सोमवार को बाॅलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए फरीदाबाद आ रहे हैं। वह सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कंवेंशन सेंटर में फरीदाबाद के कलाकारों के साथ संवाद करेंगे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com