Connect with us

Hindutan ab tak special

अमृत काल में 75 महिला अचीवर्स को ‘कमला पावर वूमेन अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत के आयामों और भौगोलिक सीमाओं से परे 75 असाधारण महिलाओं के साहस और आत्मविश्वास का जश्न मनाते हुए अंकीबाई घमंदिरम गोवानी ट्रस्ट की ओर से निर्दशना गोवानी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत की अनुकरणीय महिलाओं को पहचानकर उन्हें सम्मानित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कमला पावर महिला पुरस्कार—2023 लॉन्च किया। पुरस्कार विजेताओं के लिए सम्मान समारोह 14 मार्च को नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था। इस मौक़े पर 75 असाधारण महिलाओं को कमला शक्ति महिला पुरस्कार से सम्मानित किया।
ये पुरस्कार बालिका शिक्षा, महिला स्वास्थ्य, संगीत, लिंग समावेश, भारतीय संस्कृति और अन्य श्रेणियों में महिलाओं द्वारा दिखाई गई उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। खास बात यह कि पुरस्कृत होने वाली महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल रही हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की, जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों— दर्शन जरदोश, अर्जुन राम मेघवाल के अलावा, लीला देवी, मॉरीशस सरकार में उपप्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री डुकुन लुचूमुन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
आयोजन के दौरान अपनी बात रखते हुए कमला ग्रुप ऑफ कंपनीज की प्रबंध निदेशक निदर्शना गोवानी ने कहा, महिलाएं आज जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल रही हैं। वे मजबूत, अनुकरणीय और दृढ़ संकल्प के महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। आज जिन महिलाओं को यहां सम्मानित किया गया है, वे परिवर्तन के नए युग की महिलाएं हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत हैं। बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद प्रत्येक महिला ने समाज को जो सेवा प्रदान की है, उससे मैं प्रभावित हूं। उनमें से प्रत्येक ने अपनी सेवा में खड़े होकर जोश से काम किया है। मैं उनमें से हर एक को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।’
समारोह में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें स्व. सिंधुताई सपकाल, जयश्री, मल्लिका हांडा, सरिता गायकवाड़, स्वाति पांडे, कंगना पल्ली राधा देवी, दिव्या खंडाल, राधिका कुमारी, केतकी पंडित मेहता, सुधा शर्मा, प्रतीक्षा टोंडवलकर, पूनम राय, वीना नागदा, भावना बाफना, शांति राय, सारा लखानी, शाहिदा प्रवीण गांगुली, अनुपमा राग, डॉ. सीमा राव, डॉ. नवीना सिंह, अपर्णा पुजारी, डॉ. अनामिका, शर्मा, मधुमिता साव, रति सिंह, निशा भगत, ज़ोया अग्रवाल, मीरा परीदा, दीपिका राभा, प्रियंका टिबरेवाल, वेवोहुलू चुरह, दर्शना शर्मा, बरखा सिंह, अनन्या पॉल डोडमनी, डॉ. शिप्रा धर श्रीवास्तव, सरोज गंगाधर वर्के, शिंजिनी कुलकर्णी, जोयबी देवी हेइक्रूजम, लिन लैशराम, भारती महेंद्र सांगोई, डॉ. संगीता मेहरा, पूर्वा अनिल कुलकर्णी, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, साधना शंकर, स्मिता ठाकरे, राशि और रीमा, आयशा अंसारी, सुरिनेर जीत कौर, चेतना चमोली, डॉ. दीप्ति शर्मा श्रीकुंज, अनीता बिमल, श्वेता बसु प्रसाद, पूर्णिमा आनंद, डॉ. दीप्ति अधौ, डॉ. मल्लिका वर्मा, मोनिका तोमर, आयुषी राव, मुक्ता सिंह, रविबाला शर्मा, शर्मिला ओसवाल, तमन्ना फिरवानी, डिंपल मारवाह, सान्या मुलानी, केकी अधिकारी के नाम शामिल हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com