Faridabad NCR
डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की थी ठगी, साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना NIT में सेक्टर 21C निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राईम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके आपके नाम से केनरा बैंक में अकांउट खुलवाकर उस अकांउट में जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है। इस धोखाधड़ी में आपका नाम केस में आया हुआ है और यदि तुम इस केस में से अपना नाम कटवाकर, केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बतलाये अनुसार बैंक खाता में पैसा डाल दिजिए। जिसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77,00,000 रूपये ऐंठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी केशव(27) वासी अग्रवाल कालोनी कैथल, सुरेंद्र(42) वासी गांव धौला जींद व प्रवेश(48) वासी अशोक कालोनी कैथल को जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी केशव खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच मे आकर आगे प्रवेश व सुरेंद्र को दे दिया था, जिन्होने मिलकर यह खाता आगे किसी को दे दिया था। केशव B.COM पास है तथा राइस ट्रेडिंग का काम करता है। वहीं प्रवेश 12वीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। सुरेंद्र, प्रवेश के पास ही ड्राईवरी का काम करता है तथा केशव व प्रवेश पडोसी है। खाते मे ठगी के कुल 45 लाख रुपये आए थे।
आरोपियों को आगामी पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।