Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि NIT 3, फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना NIT में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 4 मार्च 2024 को उसने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एक विज्ञापन देखा, जिसपर दिये गये लिंक पर उसने पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई किया। जिसके बाद उसके पास कॉल आया और रजिस्ट्रेशन के लिए 499 रू मांगे और फिर उन्होंने उसे जॉब का लालच देकर झांसे में ले लिया और उससे कुल 80,201/-रू ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए वंश शर्मा वासी ब्रिज विहार, जगतपुरा, जयपुर व दिव्यांशु कुमार वासी सूरजपुर बाजार, जयपुर राजस्थान को गोवा से किया गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एड डालते थे। जिसके बाद जो इनकी एड देखकर जॉब के लिए अप्लाई करता तो ये उनके पास कॉल करके जॉब का झांसा देकर और बातों में फसा कर उससे पैसे ऐठ लेते थे। दोनों आरोपी 12th पास है। मामले में पहले दो खाताधारकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।