Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में एक दिवसीय दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा आजकल छात्रों में दांतो में तरह तरह की शिकायत देखने को मिलती है, जिसका मूल कारण दांतो के प्रति जागरूक नहीं रहने के साथ समय समय पर दांतो का जांच नहीं करवाना है। शिविर कि संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा ने बताया कि दांतो की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में क्लोव डेंटल क्लिनिक से डॉक्टरों की टीम ने लगभग 84 छात्रों के दांतों की जांच करी और उन्हें अपने दांतों को मजबूत रखने के तरीके भी बताए। शिविर में जांच कराने वाले छात्रों ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान तो मिलता ही है साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियां भी मिलती है। इस मौके पर अंजलि मनचंदा, डॉ अंकुर अग्रवाल, निशा सिंह, कविता आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।