Faridabad NCR
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी एवं सीजेएम सुकीर्ति के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह के आदेशानुसार व सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश श्रीमती सुकीर्ति गोयल के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को न्यायिक परिसर सेक्टर 12 में आयोजित किया गया।
सीजेएम सुकीर्ति ने बताया कि जिला आयुष विभाग और योग आयोग के तत्वावधान में कोर्ट स्टाफ, लीगल एड पैनल अधिवक्ता, आम जनमानस के साथ मिलकर योग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर लोगों को संदेश दिया गया कि योग अपनाएं और कुछ क्षण अपने लिए निकालें, योग करें, स्वस्थ रहें, स्वस्थ समाज की संरचना करें और योग विद्या को आगे समाज में बढ़ाएं ताकि भारतवर्ष की योग विद्या को विश्व में ख्याति मिले। सीजेएम ने आगे बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आधिकारिक नाम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अन्य नाम योग दिवस, विश्व योग दिवस अनुयायी विश्वभर प्रकार संयुक्त राष्ट्र उत्सव योग, ध्यान, सामूहिक मंथन,विचार-विमर्श, सांस्कृतिक आयोजन हुआ।
योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।
आपको बता दें 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमन्त्री ने इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता अर्चना गोयल रविंद्र गुप्ता मीनाक्षी अंचल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ सहित जनमानस ने संयुक्त रूप से सफल आयोजन के लिए विशेष प्रयास किए।