Faridabad NCR
नगर निगम द्वारा अजरौंदा गांव में बिना लाइसेंस के चल रही अवैध मीट की 9 दुकानों को किया सेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम ने की अजरौंदा गांव में अवैध मीट की दुकानों पर कार्यवाही। आबादी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रहीं 9 दुकानों को किया सील। क्षेत्रवासियों की भारी शिकायतों और मीट मार्केट से हो रहीं भारी असुविधाओं के चलते श्री शिव मंदिर एवं ग्राम सुधार समिति तथा अजरौंदा विकास एवं अधिकार मंच (अवाम) की शिकायत पर हुई कार्यवाही। नगर निगम के एक्सईन ओमदत्त थे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट। सुरक्षा के चलते हरियाणा पुलिस की रेपिड एक्शन फोर्स के 50 महिला एवं पुरूष कांस्टेबलों व अधिकारियों के साथ दिया कार्यवाही को अंजाम। मीट मार्केट के चलते भारी गन्दगी और खुले टँगे हुए मांस के लोथड़ों से लोगों की विशेषकर महिलाओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहीं थी। नगर निगम ने अपनी जांच में पाया कि ये दुकानें पूर्णरूप से अवैध थीं और बिना लाइसेंस के चल रहीं हैं। 28 जून को हुई जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिती की मीटिंग में यह मामला उठाया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कार्यवाही हुई।