Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस द्वारा जब्त 900 अवैध मादक पदार्थों को नायब तहसीलदार की देखरेख किया गया नष्ट
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य की देखरेख में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस राकेश कुमार आर्य के आदेश पर थाना सदर बल्लबगढ़ थाना में मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को नायब तहसीलदार बल्लबगढ दिनेश की देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
नष्ट किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों में थाना सदर बल्लबगढ़ पुलिस द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थ शामिल है जिन्हें कई वर्षों से नष्ट नहीं किया गया था। एक मामले की वर्ष 2017 से मालखाने में जमा 900 बियर बोतल, 660 अग्रेजी की बोतल मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है तथा 2 मामले वर्ष 2018 के जिसमें एक में 7200 देसी की बोतल और दुसरे में 4644 अग्रेजी की बोतल को नष्ट किया गया है। उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया है।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने संदेश दिया है नशा इंसान को धीरे धीरे अपराधी बना देता है। नशीले पदार्थ मनुष्य के शरीर के साथ-साथ उसको मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देते हैं इसीलिए नागरिक नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत संगत में पड़कर या शौकिया तौर पर नशे का सेवन शुरू करते हैं परंतु बाद में उन्हें इसकी लत लग जाती है जिसके पश्चात इसकी आदत छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए पहले दिन से ही इससे दूर रहना चाहिए ताकि आपके आने वाले भविष्य को नशे से दूर रख कर उज्जवल बनाया जा सके। नशा बर्बादी का घर है और ऐसी गलियों से गुजरना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए ऐसी गलियों से बचें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर जीवन रूपी हाईवे पर अपनी गाड़ी दौड़ाएं।