Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जुलाई। चेतना वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक डा. सुदेश नागपाल ने अपना जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंदों को उन्होंने एक महीने का राशन वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. नागपाल ने बताया कि चेतना वैलफेसर सोसायटी की स्थापना उन्होंने सन् 2001 में की थी और उस समय मात्र 2 दिव्यांग बच्चे थे, जोकि आज 250 तक पहुंच गए हैं। वह अपना जन्मदिवस हर वर्ष इन बच्चों के बीच मनाते हैं, मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चों को नहीं बुलाया गया है। उनके अभिभावकों को बुलाया गया है और उनको राशन वितरित किया गया है। डॉ. नागपाल ने बताया कि हर वर्ष अपने जन्मदिवस के अवसर पर संस्था बच्चों को बस द्वारा हरिद्वार ले जाती है और वहां डुबकी लगवाकर उनको लाया जाता है। मगर, इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। चेतना वैलफेयर सोसायटी दिव्यांग एवं अपाहिज बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है और उनको विभिन्न प्रकार की तकनीकी शिक्षा दी जाती है। बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग एवं खाना बनाना आदि काम सिखाया जाता है, ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें। डॉ. नागपाल के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पौत्र कुलमान भाटिया ने 5100 रुपए का योगदान सोसायटी के दिव्यांग बच्चों को दिया। इस मौके पर तिलकराज बहल, सुरेन्द्र अरोड़ा, सुनीता शर्मा, कैलाश शर्मा, कुलमान भाटिया आदि मौजूद रहे।