New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हमारे देश के भीतरी पुलिस जवान एवं हमारे वीर सैनिक देश की सुरक्षा के लिए लड़ते-लड़ते शहादत एवं वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। शहीदों के परिवार वालों को केंद्र एवं राज्य सरकारे अपनी तरफ से काफी वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं, लेकिन उस सहायता से कुछ दिन या महीने ही गुजारा हो पाता है। इस समस्या को करीब से महसूस करते हुए संगम विहार विधानसभा से बीजेपी युवा नेता अखिलेश कांत झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव पत्र लिखा है। सुझाव पत्र में अखिलेश कांत झा ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि देश के सैनिकों और पुलिस जवानों के लिए जीवन बीमा उपलब्ध कराये जाएं। देश में कई ऐसी इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो साल भर का 5 हजार रूपए लेकर 1 करोड़ तक की जीवन पालिसी देते हैं। अगर हम अपने सैनिकों के लिए भी ऐसे इंश्योरेंस का प्रबंध करें तो सरकारों पर दबाव भी कम पड़ेगा साथ ही परिवार वालों की भी सहायता हो जाएगी।