Faridabad NCR
जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 27 हजार 610 परिवार कवर : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 27 हजार 610 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में दो हजार 115 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 82 हजार 54 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 8 हजार 215 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 30 हजार 298 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 13 हजार 323 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 956 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 10 हजार 598 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 45 हजार 458 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 8 हजार 763 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 242 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 10 हजार 754 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 20 हजार 733 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 5 हजार 953 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 35 हजार 542 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 9 हजार 848 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 833 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 10 हजार 823 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 31 हजार 548 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 11 हजार 992 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।