Connect with us

Faridabad NCR

पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह का साइबर अपराध शाखा फरीदाबाद ने किया खुलासा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद साइबर अपराध शाखा लगातार एक के बाद एक ऑनलाइन साइबर क्राइम के मामलों का भंडाफोड़ कर रही है।
ऐसे ही एक और मामले को साइबर अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है। आरोपीयान लोगो को काल कर पालिसी कराकर उस पर लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी से पैसे हासिल करते थे।
आरोपियान ने पीडित राजीव मल्होत्रा से इसी तरह लोन कराने का झांसा देकर अलग-2 बैंक खातों में करीब 2,90,000 रु. धोखाधडी से डलवा लिये थे।
आरोपीयान ने अपने आप को बैक/फाईनैन्स कर्मी बतलाकर पीडित के पास काल की और उनसे लोन की आवश्यकता बारे पूछा, जिसने बतलाया कि उन्हे अपनी बेटी की शादी के लिए लोन की आवश्यकता है।
आरोपियान ने पीडित को बतलाया कि बजाज फिनसर्व कम्पनी पालिसी देती है जिसके साथ बेटी की शादी के नाम पर कम्पनी ज्यादा लोन देती है। जिसपर शिकायतकर्ता ने हा भर ली।
उसके उपरान्त आरोपियान ने अपना नाम बदल बदलकर पीड़ित के पास काल करनी शुरू कर दी और उसको अपने झांसे मे लेकर धोखाधडी से कभी टी.डी.एस. चार्ज, तो कभी जी.एस.टी. के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 2,90,000 रु. हासिल कर लिए।
जब पीडित ने पैसे देने बंद कर अपने लोन कराने बारे पूछना शुरू किया तो आरोपियान ने फोन उठाना बन्द कर दिया। जिसके उपरान्त शिकायतकर्ता  होषिला प्रसाद पुत्र लखन निवासी चावला कालोनी, बल्लबगढ, फरीदाबाद ने इसकी शिकायत पुलिस में की।
जिस पर अभियोग संख्या 364 दिनांक 25.06.2020 को धारा 406, 419, 420, भा.द.स. थाना शहर बल्लबगढ, फरीदाबाद मे अंकित किया गया।
श्रीमान ओ. पी. सिंह भा.पु.से.  पुलिस आयुक्त महोदय फरीदाबाद ने संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त श्री मकसूद अहमद, भा.पु.से पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशानिर्देश पर श्री अनिल यादव, ह.पु.से., सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध की देखरेख मे निरीक्षक बसन्त कुमार, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी स.उ.नि. कैलाश चंद साथी स.उ.नि. नरेन्द्र, स.उ.नि. प्रमोद, मु.सि. दिनेश, मु.सि. वीरपाल, ,मु.सि. नरेन्द्र कुमार, मु.सि.  नरेश  कुमार, की एक टीम का गठन किया।
जो उपरोक्त साईबर टीम ने साईबर तकनीक का प्रयोग करके, कडी मेहनत से 5 साइबर अपराधियो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की हैः-
1. पंकज पुत्र महेश चन्द्र निवासी पोस्ट व गांव गोर्वधन तहसील  गोर्वधन जिला मथुरा यु.पी हाल प्लाट न. 244 ग्राउन्ड फलोर चान्द नगर नई दिल्ली।
2. सोनु पुत्र सुदिष्ट निवासी ग्राम मजोना पोस्ट समस्तीपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल TH 565 उघोग नगर पीरागढी दिल्ली।
3. जतिन पुत्र अनिल कुमार निवासी बी  92 गली न. 1 हरदेव नगर बुराडी नियर हनुमान मन्दिर दिल्ली।
4. सैफ खान पुत्र मोहमद सलीम निवासी E 54/A महावीर बिहार कंझावला दिल्ली।
5. गगन पुत्र तारा चन्द निवासी मकान न. AU5 नियर एस डी   पब्लिक स्कुल पीतमपुरा  थाना मोर्या एन्कलेव दिल्ली।
प्रभारी साइबर अपराध शाखा ने बताया कि उपरोक्त आरोपियान को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी पंकज पुत्र महेश चन्द्र का रिमांड मंजूर किया व बाकी सभी चार आरोपियान को नीमका जेल भेज दिया।
प्रभारी साइबर अपराध शाखा ने बताया कि मुकदमा में अनुसंधान  जारी है।,,,,,,, आरोपियों से नकद 62,000/- रुपए व बारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com