Connect with us

Faridabad NCR

कक्षा दसवीं के परिणाम में आयशर विद्यालय सैक्टर-46 फरीदाबाद शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए तो सफलता हमेशा साथ देती है। सत्र 2019- 20 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या108 थी जिसमें 29 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 76 विद्यार्थियों ने 75%से अधिक अंक प्राप्त किए।

साहिल खान ने 97.40 % लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा  हर्षिता यादव एवं जिज्ञासा यादव ने 97% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं समृद्ध वरमानी ने 96.60%   लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विषय टॉपर्स इस प्रकार रहे:-

कंप्यूटर एप्लीकेशनस  – जिज्ञासा यादव-100/100

पेंटिंग –  अनुभव राज कुंवर-100/100

गणित (स्टेडर्ड)-  समृद्ध वरमानी-100/100

हिंदी –  विधि ठाकुर -99/100

फ्रेंच-   वत्सल पांडे-99/100

सामान्य विज्ञान –  जिज्ञासा यादव – 99/100

सामाजिक विज्ञान-  हर्षिता यादव-99/100

संस्कृत-  दीक्षा पांडे –  98/100

अंग्रेजी-  मयंक चचान- 97/100

एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस-  उदय ठाकुर -92/100

गणित (बेसिक)-   मयंक यादव, तनिष्का शर्मा-79/100

विद्यालय की प्राचार्य ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की-

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com