Faridabad NCR
एडवरटाइजिंग लिटरेसी पर डी० ए० वी० शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में राष्ट्रीय वेबिनार – मीडिया साक्षरता पर दिया जोर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में पत्रकारिता विभाग द्वारा “-मिथ्या विज्ञापन दावों को जान लेने की समझ और मीडिया साक्षर बनने” के विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया| इस वेबिनार की मुख्य वक्ता इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की असिसटैन्ट प्रोफेसर पदमिनी जैन ने विभिन्न राज्यों से आए लगभग 400 से अधिक शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं, पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को भ्रमित व गलत सन्देश देने वाले विज्ञापनों से बचाव करने के उपायों के बारे में बहुमूल्य जानकारियां दी | पदमिनी जैन ने जो कि एक प्रशिक्षित पर्वतारोही होने के साथ- साथ ट्रिब्यून की पत्रकार, रेडियो होस्ट, एन, सी० ई० आर टी. पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर, इनफोसिस कैम्पस में सॉफ्ट स्किल ट्रेनर रह चुकी है, मुद्रा कम्युनिकेशन जैसी प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसियों के साथ भी काम किया है|
इस राष्ट्रीय वेबीनार में कॉलेज के पत्रकारिता के सभी विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की अध्यक्षा मिस रचना कसाना ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित कराने का हमारा उद्देश्य है कि पत्रकारिता या विज्ञापन जगत में होने वाले भ्रामक चीजों को परखने की समझ हम अपने विद्याथियो और राज़्यों के छात्रों, मीडियाकर्मियों, और शिक्षकों में जगा सके।