Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :18 जुलाई पर्यावरण सुरक्षा संस्था प्राक्रूथी ने हरित फरीदाबाद अभियान के तहत राजकीय मिडिल स्कूल सेक्टर 9 में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा प्रदान किए 51 पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा और उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। प्राक्रुथीे संस्था की ट्रस्टी कोमल सरना ने बताया कि हमारा उद्देश्य पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करना भी है ताकि वे वृक्ष बनकर छाया प्रदान करते हुए वातावरण को शुद्ध करें और धरती को हरा-भरा सुंदर करें। इस कार्यक्रम में प्राक्रुथीे संस्था की अध्यक्ष रमा सरना, समाजसेवी मैडम उषा किरण, राजराठी, एडवोकेट अर्चना अग्रवाल, मोनिका सरना, मनमीत कौर, विनीता गुप्ता आदि महिलाओं के साथ साथ प्रमुख समाजसेवी कैलाश शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, वीरेंद्र गौड़, अमर बंसल, विवेक सरना, विक्रम सरना, अतुल शर्मा, पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।