Faridabad NCR
सांसे मुहिम पर्यावरण क्षेत्र में होगी मील का पत्थर साबित : सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 जुलाई 2020 को श्री मंगलेश कुमार चौबे माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने ग्राम पनहेड़ा खुर्द मे पोधारोपड किया व कई फलदार वृक्ष अपने हाथों से लगाये, इस कार्य को युवा आगाज़ संगठन मुहिम सांसे के तहत आयोजित किया गया व लगभग 100 पेड़ लगाए गए
इस मौके पर श्री मंगलेश कुमार चौबे ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया व कहा कि यदि पेड़ हैं तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है व पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है और उन्होंने सांसे महिम के बारे में कहा कि सांसे मुहिम पर्यावरण के लिए एक दिन मील का पत्थर साबित होगी, और उन्होंने कहा कि हर मनुष्य अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उस पौधे को वृक्ष बनाएं
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा इस समय देश के मौजूदा हालात व वैश्विक महामारी कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उन पौधों की देखभाल करें, आने वाले समय में लोगो की कमर पर ऑक्सीजन सिलेंडर ना हो इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और हमें स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए
इस अवसर पर युवा आगाज़ मुहिम सांसे के संयोजक जसवंत पंवार, मोहम्मद इमरान एडवोकेट, बिजेन्दर शर्मा पूर्व चेयरमैन, हेमंत राजपूत हिमांशु भट्ट, धवन शर्मा और पारस व काफी ग्रामीण वासी शामिल रहे और अपना पूरा योगदान दिया व सभी लोगो ने श्री मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद का धन्यावाद किया