Faridabad NCR
बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जरुरी इलाज एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां प्रदान की जाएंगी : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि योजना विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार जिला प्रशासन की ओर से परिवार पहचान पत्र एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण का मुख्य उदेश्य सरकारी सेवाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहंुचाना है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि जिला प्रशासन की ओर से परिवार पहचान पत्र के अलावा स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी किया जा रहा है, इसलिए इन सर्वेक्षण में सर्वे करने आने वाले कर्मचारी व अधिकारी को पूर्ण व सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सर्वेक्षण के द्वारा जिले के बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जरुरी इलाज एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान आधार नंबर के माध्यम से सभी परिवारों को अलग पहचान प्रदान की जाएंगी, इसलिए सर्वे के लिए आने वाले स्वास्थ्य एवं अन्य कर्मचारियों को जरुरी जानकारी आधार नंबर, टेलीफोन नंबर इत्यादी उपलब्ध करवायें। सर्वे के दौरान प्राप्त की गई सभी जानकारियां गुप्त एवं सुरक्षित रखी जाएंगी।