Faridabad NCR
पूर्व विधायक ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर धनखड़ को दी बधाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को भाजपा हरियाणा की कमान सौंपे जाने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि भाजपा हाईकमान द्वारा यह सही समय पर लिया गया सही निर्णय है। उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ भाजपा के पुराने नेताओं में गिने जाते है और उनकी संगठन पर मजबूत पकड़ है, उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने से हरियाणा में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा। यहां जारी एक प्रेस बयान में पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक वह हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रहे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार में उन्होंने समूचे प्रदेश के विकास में अपना अह्म योगदान दिया और पृथला क्षेत्र की जनता भी श्री धनखड़ के उपकारों को नहीं भुला सकती क्योंकि पृथला क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और यहां के किसानों के लिए श्री धनखड़ ने नित-नई योजनाएं क्रियान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। टेकचंद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक गांवों में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य, सात गांवों में बन रहे नए पशु चिकित्सालय भवन, सेम समस्या पीडि़त गांवों में समाधान हेतु सौर उर्जा संचालित ट्यूबवेल क्षेत्र में विकसित, पांच आदर्श ग्राम आदि कुछ विशेष कार्य इसके गवाह है, जो मनोहर सरकार में मंत्री रहते हुए ओपी धनखड़ ने करवाए, जिनके लिए पृथला क्षेत्र की जनता ताउम्र उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब जब उन्हें प्रदेश भाजपा की कमान मिल गई है तो वह अपनी कार्यकुशलता से पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे और कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं को संगठन में समायोजित करने का कार्य करेंगे।