Faridabad NCR
डॉ एमपी सिंह ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जुलाई उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में कोविड से बचने के लिए 22 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम चल रहे है जिसके तहत कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर और सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मास्क पहनने के लिए सड़क का प्रयोग करने वाले आम आदमियों को जागरूक किया जिसमें एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम ने अपना साथ और सहयोग दिया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा की कोरोनावायरस से अपनी सुरक्षा करने के लिए सभी को मास्क पहनना चाहिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकना नहीं चाहिए और भीड़ इकट्ठी नहीं करनी चाहिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखना चाहिए तथा सरकार के नियमों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का साथ और सहयोग देना चाहिए इस अवसर पर एएसआई राजेश कुमार ने उन लोगों के चालान किए जिन्होंने अपनी गाड़ियों पर काली फिल्म लगा रखी थी तथा यातायात के नियमों की पालना नहीं कर रहे थे मोटरसाइकिल पर दो की जगह तीन सवार बिना हेलमेट और मास्क के चल रहे थे कुछ लोगों को समझा कर छोड़ दिया गया लेकिन असभ्य लोगों को कानून का पाठ पढ़ाना उचित समझा इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अपील की कि अपने शहर को कोरोनावायरस से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन के नियमों को अमल में लाना बहुत जरूरी होगा