Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जुलाई कोविड-19 महामारी के दौर मे कुछ युवा बेरोजगार होने से पर , क़ही और काम ढुढने की बजाए, कुछ युवक ऐसे भी हैं, जिन्होंने गलत कार्यों का हाथ थाम लिया है।
ऐसे ही हैं कालका जी, नई दिल्ली निवासी जतिन जो कि जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी छिन गई। और उसने गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया। जतिन को क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 ने 2 किलोग्राम गांजे के साथ नीलम रोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया की उसने यह गांजा 3 नंबर मस्जिद के पास से 14 हजार रुपए में खरीदा था, और फुटकर में बेचता था। आरोपी के पिता कोठियों में काम करते हैं एवं माता घरेलू कार्य करती है। ये 5 भाई बहन है, नौकरी छूटने के चलते इसने गांजा बेचने का कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।