Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर योगा ऑफ द डे की छात्राओं ने सांसे मुहिम के साथ जुड़कर पार्क इलाइट सेक्टर 85 बीपीटीपी मैं किया पौधारोपण
सांसे मुहिम से जुड़ी छात्रा सपना और उनके ग्रुप योगा औफ़ द डे ने कहा पौधे नही लगाएँगे तो सांसे कहाँ से पायेंगे और अगर वायु ही शुद्ध नहीं होगी तो योग करने का भी कोई फायदा नहीं है अगर हमें शुद्ध वायु चाहिए तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। योगा औफ़ द डे का कहना है की प्रत्येक व्यक्ति को हर साल अपने जन्मदिन या किसी शुभ अवसर पर पौधे जरूर लगाने चाहिये और लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करनी चाहिए
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि सांसे मुहिम का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है शहर के युवा और पर्यावरण प्रेमी अब सांसे मुहिम के साथ जुड़कर जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है आज सांसे मुहिम के द्वारा पन्हेरा खुर्द सिद्ध बाबा पैरकी मंदिर, सेक्टर 85 बीपीटीपी, सेक्टर 2 पार्क सब में मिलाकर 50 पौधे लगाए गए और सब ने उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया
“सांसे हो रही कम आओ पौधे लगाए हम ”
इस मौके पर हिमांशु भट्ट, आशीष मंगला, सपना, नर्मदा, पूनम, धवन शर्मा, पारस, दीपक आजाद, सुमित पांचाल मौजूद रहे