Faridabad NCR
बिना मास्क के वाहन चलाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा : डॉ एमपी सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 अगस्त उपायुक्त ट्रैफिक के दिशा निर्देशानुसार जयपाल सिंह एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात सुरक्षा को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसएचओ ट्रैफिक सुभाष कुमार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी व कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह सब इंस्पेक्टर व एसीपी ट्रैफिक के रीडर सब इंस्पेक्टर हुकम सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे एसीपी ट्रैफिक ने कहा की लाल बत्ती को जंप करने वाले और बिना मास्क के वाहन चलाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा नए नियमों के आधार पर उनके चालान किए जाएंगे इसी संदर्भ में उन्होंने नगर निगम आयुक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और स्मार्ट सिटी के सीईओ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जिनके क्षेत्र में स्टॉप व पैदल पट्टी की मार्किंग दिखाई नहीं पड़ रही है वह इस कार्य को समय रहते कराने की कृपा करें ताकि यातायात के नियमों की पालना कराई जा सके सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने पिछले आंकड़ों के आधार पर बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है अब ड्रिंकिंग ड्राइविंग व डबल और ट्रिपल राइडिंग के उदाहरण कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से कम दिखाई पड़ रहे हैं नए आयुक्त के नेतृत्व में काफी दुर्घटनाओं में कमी आई है और यातायात पुलिस अपना काम अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रही है अनेकों स्थानों पर मास्क ना पहनने वाले साथियों को जागरूक किया जा रहा है तथा अभद्र व्यवहार करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओ सुभाष कुमार ने भी आश्वस्त किया की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हम पूरा प्रयत्न करेंगे और सरकार के दिशा निर्देशों की पालना कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे