Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अगस्त। कल 13 अगस्त को उपायुक्त यशपाल स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस में ध्वजारोहण करेंगे। यह वक्तव्य अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान ने आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज खेल परिसर सेक्टर सहित वार मेमोरियल 12 में समारोह के सम्बंध में हो रही आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण करते हुए कहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की हिदायत अनुसार ही प्रोग्राम किए जाएंगे। उन्होने कहा की जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में आगामी 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे गरिमा पूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारी अपने से जुड़े सभी कार्यों को समय रहते पूरा करें। ताकि सभी के सामूहिक प्रयासों से स्वतन्त्रता दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण तरीके से बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि कल 13 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का आयोजन उपयुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में किया जायेगा। जिसके अंतर्गत सवेरे 8: 40 को वॉर मेमोरियल सैक्टर 12 में उपायुक्त यशपाल द्वारा शहीदो को विधिवत श्रद्धांजलि, 8:58 बजे मुख्य अथिति के रूप में उपायुक्त का स्वागत, 9 से 9:10 तक ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण, 9:10 से 9:30 तक मुख्य अतिथि का सम्बोधन, 9:30 से 9:40 मार्च पास्ट, 9:40 से10:40 तक सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन, 10:40 रास्ट्रीय गान की प्रस्तुति के साथ फाइनल रिहर्सल् की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को समारोह के लिये मंच सजावट, रंग- रोगन, पेयजल, फायर बिर्गेड, सिटिंग रेजमेंट, एम्बुलेन्स, शौचालयों की साफ-सफाई सहित अन्य सभी समुचित व्यवस्था करवाने बारे कहा। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी ( ना ) जितेंद्र कुमार ,जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पीडब्लूडी, रेडक्रॉस,पंचायत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।