राष्ट्रस्तरीय संस्कृत गीतिका गायन तथा संस्कृत साहित्याधारित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं की संरक्षिका कॉलेज प्राचार्या डॉ सविता भगत, पर्यवेक्षिका कला संकायाध्यक्षा उपाचार्या डॉ विजयवंती तथा प्रतियोगिताओं के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा रहे। सम्पूर्ण भारतवर्ष के लगभग 15 राज्यों के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के 51 प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निर्णायक के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में कार्यरत डॉ सत्यप्रिय आर्य एवं डॉ प्रियंका वैदिक जी रहे। संस्कृत गीतिका गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- बिकास सरकार- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एकलव्य परिसर,अगरतला ने द्वितीय- निशा रानी-डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा तृतीय-चालिसे रामप्रसाद बद्रीप्रसाद-आर एच पटेल कामर्स कॉलेज गांधीनगर, अहमदाबाद ने प्राप्त किया।अंकित पाण्डेय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा
नेहा उपाध्याय श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को गीत गायन प्रतियोगिता में प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शिवम कुमार- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी,
द्वितीय-वंदना-उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार तथा तृतीय पुरस्कार अनुज्ञा- डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद ने प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रोत्साहन पुरस्कार सोनाक्षी सिंह- जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय दिल्ली एवं शिवानी-राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ सविता भगत एवं डॉ विजयवंती ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने संस्कृत विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा ज्ञान से परिपूर्ण है। हमारा हज़ारों वर्षों का ज्ञान इसी भाषा मे समाहित है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार तथा लोकप्रिय बनाने का आग्रह किया ताकि हमें विरासत में मिला ज्ञान भविष्य की पीढ़ियों में समान रूप से पोषित होता रहे। भविष्य में भी महाविद्यालय संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ करता रहेगा।