Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर के यहां पहुंचने पर तिगांव विधानसभा की सरदारी ने बांधी पगड़ी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अगस्त। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का यहां तिगांव के विधायक राजेश नागर के आवास पर पहुंचने पर तिगांव विधानसभा की सरदारी ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। मंत्री विधानसभा के फरीदपुर गांव में नए स्कूल भवन का शिलान्यास करने के बाद यहां पहुंचे थे। इस स्कूल को मॉडल स्कूल की तरह बनाया जाएगा।
मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने पर काम कर रहे हैं। हम नई शिक्षा नीति को हरियाणा में पहले ही लागू कर चुके हैं। यहां हम संस्कृति मॉडल स्कूल, प्ले स्कूल बनाने पर काम कर रहे हैं। मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा देने, छठी कक्षा से बच्चों को तकनीकी शिक्षा की समझ विकसित करवाने, मिड डे मील में काफी सुधार करने पर हमने काम शुरू कर दिया है। इनसे आने वाले समय में काफी अच्छे नतीजे निकलवाने की दिशा में चलेंगे।
यहां विधायक राजेश नागर के भतौला स्थित आवास पर पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का तिगांव विधानसभा की सरदारी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी सभी ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने मौजिज लोगों से मंत्री का परिचय करवाया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की उम्मीद जताई। विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती हैं। यही कारण है कि यहां पर बिना किसी भेदभाव के सभी के काम मेरिट के आधार पर होते हैं। केंद्र में जिस प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की सरकार ने जनता का मन मोह लिया है, उससे एक नए भारत के निर्माण का रास्ता खुला है।