Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रयास सोशल वेलफेयर भवन सेक्टर 64 बल्लभगढ़ में आज 74वा स्वतन्त्रता दिवस बड़ी ही शांति पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें माननीय श्री एच एस बंगा जी (managing director of Victoria auto Pvt. Ltd) मुख्य अतिथि के रूप में रहे जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की माननीय श्री सी. ए. राजीव मंगला जी (Founder or managing partner,emerging India value Advisory LLP) ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रयास के मुख्य अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता जी, श्रीमती आशा गुप्ता जी, जनरल सेक्रेटरी सी. ए श्री तरुण गुप्ता जी, ट्रेजरार श्री राकेश कुमार गुप्ता जी, एडवाइजर श्रीमती पूनम गुप्ता जी, श्री जय सुनेजा जी, प्रिंसिपल श्रीमती मधु शर्मा जी, एजुकेशन एडवाइजर श्रीमान सुरेन्द्र मदान जी एवम् शिव कुमार गर्ग जी भी इस इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रयास के मुख्य अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि का प्लांट देकर हार्दिक स्वागत किया व प्रयास की एक छात्रा ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।तथा हाल ही ने चलाए गए सुपर 30 स्टूडेंट के बैच के बारे में भी अपनी नई योजनाओं का आदान प्रदान किया और सभी ने मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रयास के समस्त स्टाफ ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन कर इस कार्यक्रम का अंत किया
धन्यवाद