Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच 56 ने भरतपुर राजस्थान के रहने वाले मकसूद उर्फ पप्पू को गैस कटर द्वारा एटीएम मशीन काटकर पैसा चुराने के जुर्म में हथियार सहित गिरफ्तार किया है। एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच 56 ने थाना सेक्टर 7 में दर्ज एटीएम मशीन को काट कर पैसा चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिनांक 13 अगस्त को गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश कर आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी भरतपुर जेल में 5 साल सजा काटकर 2019 में बाहर आया था। वर्ष 2020 फरवरी माह में सेक्टर 7 थाना एरिया के अंतर्गत आरोपियों ने मिलकर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच 56 द्वारा दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत थाना टप्पल अलीगढ़ में एक मामला दर्ज है इसके अलावा आरोपी के खिलाफ लूट के 2 अन्य मामले टप्पल अलीगढ़ थाने में दर्ज है। क्राइम ब्रांच 56 ने आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, ₹30000 नकद बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।