Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने बल्लभगढ़ शहर के पानी के बुस्टरो का औचक निरीक्षण किया।
भाजपा नेता श्री शर्मा ने बूस्टर स्टेशनों पर मिली छोटी छोटी कमियों को लेकर के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है ,ताकि विधानसभा में पीने के पानी की सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा ना आये। उन्होंने कहा कि हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गत रविवार 16 अगस्त को ही बल्लभगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई के लिए 6 नए ट्यूबेल का बटन दबाकर उद्घाटन किया था, ताकि शहर में किसी प्रकार की पानी की समस्या पैदा ना हो। इसी के चलते आज उन्होंने सुबह 5:30 बजे ही पानी के बुस्टरो पर जाकर पानी की जांच की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता पारस जैन व अशोक शर्मा भी मौजूद रहे । टिपर चंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पानी की समस्या को लेकर बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि पीने के पानी की तरफ से किसी प्रकार की कोई परेशानी उन्हें भविष्य में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि लगातार स्वयं मंत्री श्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ विधानसभा में पानी समस्या को दूर करने के लिए लगाए जा रहे ट्यूबेलों पर नजर बनाए हुए हैं।