Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अगस्त: अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में पत्रकार एकता मंच ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय के सामने पार्क में पौधारोपण किया। इसमें अलग-अलग किस्मों के दर्जनों पौधे लगाए गए। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि हम सभी को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। भाद्रपद माह के मौसम में वृक्षारोपण का अत्याधिक महत्व है। इस सीजन में पौधे तीव्र गति से बढ़ते हैं और पौधारोपण के लिए अनुकूल वातावरण भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार एकता मंच की यह अच्छी पहल है और मैं चाहूंगा इस तरह के कार्यक्रम संस्था करती रहे, ताकि फरीदाबाद को हरा-भरा बनाया जा सके। फरीदाबाद को टॉप 10 गंदे शहरों में शुमार किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इसमें सहयोग करना चाहिए, तभी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। पत्रकार एकता मंच के प्रधान विकास शर्मा एवं सचिव किशोर शर्मा ने कहा कि पत्रकार एकता मंच समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जल्द ही पत्रकार एकता मंच के सदस्यों की मेडिकल पॉलिसी कराई जाएगी, ताकि फील्ड में कार्य करने वाले पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया जा सके। विकास शर्मा ने स्वरूप सिंह को संयोजक, इन्द्र सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, तिलक बिधुड़ी प्रवक्ता, किशोर शर्मा सचिव, मनोज सोनी को प्रचार सचिव बनाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में कर्ण पाराशर, कृष्ण पाराशर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।