Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सै0 30 ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सहित एक आरोपी को काबू किया है।
श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान लक्ष्य पुत्र मनोज निवासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को दिनांक 28.08.2020 को मथुरा रोड सेक्टर 11 कट से अवैध हथियार सहित रात्रि चैंकिग के दौरान गिरफतार किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने यह हथियार अपने दोस्तों के बीच रौब जमाने के लिए अपने एक दोस्त मिथून जोकि पलवल का रहने वाला से ढाई हजार रू0 में खरीदा था।
गिरफतार आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी रहा है। पूर्व में आरोपी चोरी के केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।